इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की जिसमें पीएम ने कहा कि बीते दो वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। कोरोना काल में सभी राज्यों ने मिल कोरोना के खिलाफ अहम लड़ाई लड़ी है। इसमें कोई शक नहीं कि कोरोना अभी थमा नहीं, पिछले कुछ दिनों से फिर केस बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन और उसके सब वेरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे विशेषज्ञ और वैज्ञानिक लगातार नेशनल और ग्लोबल स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। उनके सुझावों पर ही हमें सामूहिक दृष्टिकोण के साथ काम करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि यह काफी संतोष की बात है कि अधिकरत बच्चों को वैक्सीन का कवच मिल चुका है और जो शेष रह गए हैं उनको भी जल्द वैक्सीन लगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कल ही 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की अनुमति मिल गई है जो कि अभिभावकों के लिए भी काफी राहत की बात है। पीएम ने यह भी कहा, यह सुनिश्चित करें कि जनता में किसी भी तरह का पैनिक न फैले। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम चलता रहना चाहिए। स्वास्थ्य सबंधी सभी सुविधाएं तैयार रहनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अभी ऐसा नहीं किया। मेरा राज्यों से आग्रह है कि देशहित में ये राज्य भी टैक्स कम करें।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, आज इतने केस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…