होम / PM on PMJDY : मोदी ने योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर लाभार्थियों को दी बधाई

PM on PMJDY : मोदी ने योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर लाभार्थियों को दी बधाई

• LAST UPDATED : August 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM on PMJDY : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लाभार्थियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं। जनधन योजना के 10 साल पूरे हुए। सभी लाभार्थियों को बधाई और इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को भी बधाई।

PM on PMJDY : 10 वर्षों में 53.13 करोड़ खाते खोले : सीतारमण

जन धन योजना वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर युवाओं, महिलाओं, और हाशिए पर पड़े समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए 53.13 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं, जिनमें 2.3 लाख करोड़ रुपए जमा हैं।

इतने करोड़ खाते खोलना का है लक्ष्य

वित्त मंत्री ने कहा, हमारा लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के दौरान 3 करोड़ से अधिक पीएमजेडीवाई खाते खोलना है। उन्होंने कहा, यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है। मार्च 2015 में प्रति खाते में औसत बैंक बैलेंस 1,065 रुपए था, जो अब बढ़कर 4,352 रुपए हो गया है। करीब 80 प्रतिशत खाते सक्रिय हैं। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 66.6 प्रतिशत जनधन खाते खोले गए हैं, इनमें से 29.56 करोड़ (55.6 फीसद) महिला खाताधारकों के हैं।

जानिए कब हुई थी योजना की शुरुआत

केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरूआत की थी। इसके जरिए देश के गरीब, वंचित तबके को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में सरकार कामयाब रही है। साथ ही डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी फायदा सीधे लाभर्थियों तक इसके जरिए पहुंचाया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT