India News (इंडिया न्यूज़), PM Sagar Visit Update, मध्यप्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जिला सागर के गांव बीना में 50,700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा। वहीं सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को भी प्रधानमंत्री ने आड़े हाथों लिया।
सभास्थल से ही पीएम मोदी ने 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।
पीएम मोदी ने बीना में पेट्रोकेमिकल प्लांट की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश के लिए हमारे संकल्प बड़े हैं। पेट्रोकेमिकल हब लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। पीएम ने कहा, इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। उन्होंने कहा, विदेशों से आयात कम करना हमारा लक्ष्य है और इस तरह के प्रयासों से ही देश के गरीबों के सपने पूरे होंगे।
पीएम ने ‘इंडिया’ को घमंडिया गठबंधन बताते हुए इसमें शामिल दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ये लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं और इसके लिए ये साजिश रच रहे हैं, इसलिए हर सनातनी को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया था। मध्यप्रदेश को इनकी सरकार ने खूब लूटा है।
पीएम ने कहा, एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। दुनिया के मंचों पर हमारा देश विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल हैं जो देश को, समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक इंडी (इंडिया) अलायंस बनाया है। इस इंडी अलायंस को कुछ लोग घमंडी गठबंधन भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है। इनके नेतृत्व पर भ्रम है।
यह भी पढ़ें : Hindi Diwas 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी दिवस पर दी देशवासियों को बधाई
यह भी पढ़ें : Haryana Mukhyamantri Awas Yojana : चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, गरीबों को मिलेंगे सबसे सस्ते फ्लैट-प्लॉट
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Gunfight : 5 जवान हुए शहीद, सेना का डॉग भी मारा गया
यह भी पढ़ें : Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…