होम / Pm Up Visit Again: 475 करोड़ की लागत से होगा डेयरी संकुल का निर्माण

Pm Up Visit Again: 475 करोड़ की लागत से होगा डेयरी संकुल का निर्माण

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Pm Up Visit Again: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद 10 दिन के भीतर दूसरी बार पीएम मोदी काशी पहुंचे हैं। करखियांव स्थित सभास्थल पर सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम ने 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही, 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखा। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 475 करोड़ का डेयरी संकुल है। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण दो वर्ष में होगा। प्लांट में प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध उत्पादन का लक्ष्य है। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जौनपुर व मछलीशहर के सांसद और वाराणसी व जौनपुर के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे दिल्ली लौटेंगे।

यूपी और मेरी ओर से पीएम का आभार: सीएम योगी (Pm Up Visit Again)

सीएम योगी ने कहा कि किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने जा रहा है। 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी काशी को मिलेगी। योगी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। काशी की सांस्कृति पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है, इसके लिए उनका यूपी और मेरी ओर से आभार व धन्यवाद।

Also Read: Priyanka’s attack on government अयोध्या में जमीन खरीद मामला गंभीर मुद्दा

Also Read: Blast in Ludhiana Court दो की मौत, कई लोग जख्मी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT