इंडिया न्यूज, पटना Poisonous liquor in Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत होने के मामले में बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं।
जगह-जगह अवैध शराब लोगों को आसानी से मिल जाती है। इसी के चलते छपरा में 17 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शराब माफिया पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गवांकर चुकाना पड़ रहा है।
विधानसभा में जब विपक्षी विधायक प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायकों को फटकारते हुए कहा कि ए क्या हो गया, चुप हो जाओ। सीएम के रवैये के विरोध में भाजपा विधायकों का विरोध और भी तेज हो गया। बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की।
जानकारी के अनुसार छपरा के इसईयापुर थाना क्षेत्र के डोयला में मंगलवार को कुल 17 लोगों ने शराब पी थी। सभी पीड़ित एक किलोमीटर के दायरे के बीच के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि यह क्षेत्र शराब माफिया का गढ़ है और यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का धंधा चलता है। शराब पीने के बाद जब इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन इनको लेकर अस्पतालों की तरफ भागे।
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra हरियाणा में 2 चरणों में रहेगी : कांग्रेस
Connect With Us : Twitter, Facebook
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…