होम / Encounter in Maharashtra : पुलिस ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया

Encounter in Maharashtra : पुलिस ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया

• LAST UPDATED : May 1, 2023

India News, इंडिया न्यूज, Encounter in Maharashtra, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित 3 नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 7 बजे केदमारा जंगल में यह मुठभेड़ हुई।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की सी-60 बल की दो यूनिट जंगल इलाके में तलाशी अभियान के लिए भेजी गई थीं।

यह भी पढ़ें : Covid-19 live Updates : देश में आज 4282 नए मामले, इतने लोगों ने तोड़ा दम

जवाबी कार्रवाई में देना पड़ा जवाब

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साथ ही हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई हैं।’’

शुरुआती जांच के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। नीलोत्पल ने बताया कि मदावी इस साल नौ मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या का मुख्य आरोपी था। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : 320 नए केस, केंद्र बोला- प्रदेश सरकार दे ध्यान

यह भी पढ़ें : Accident in Yamuna Nagar : 3 ट्रक भिड़े, 2 ड्राइवरों की टांगें बुरी तरह फंसी

Tags: