देश

Police Martyrs Day 2023 : सेवा के प्रति पुलिसकर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक : प्रधानमंत्री मोदी

India News (इंडिया न्यूज), Police Martyrs Day 2023, नई दिल्ली : ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मियों के समर्पण और नागरिकों का मार्गदर्शन करने के लिए उनकी प्रशंसा की। ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।

वर्ष 1959 में आज के ही दिन 10 बहादुर पुलिसकर्मियों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में भारी हथियारों से लैस चीनी सुरक्षाबलों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम अपने पुलिसकर्मियों के अथक समर्पण की प्रशंसा करते हैं।

वे सहयोग, चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों में नागरिकों का मार्गदर्शन करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मजबूत स्तंभ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक है। अपना जीवन बलिदान करने वाले उन तमाम पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।’’

यह भी पढ़ें : Police Memorial Day 2023 : आतंकवाद, नक्सलवाद, पूर्वोत्तर में घुसपैठ की घटनाओं में 65 प्रतिशत कमी आई : अमित शाह

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts