इंडिया न्यूज, मुंबई।
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर राजनीति अपने चरम पर आ चुकी है। आज अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि ने ऐलान किया कि वे मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ेंगे। जैसे ही घोषणा हुई तो इसके बाद नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे काफी संख्या में शिवसैनिकों का जमावड़ा लग गया। टकराव की स्थिति को देखते हुए मातोश्री के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। (मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ पर आर-पार)
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में फिर मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव
वहीं बता दें कि इस दौरान पुलिस और शिवसैनिक भिड़ गए यहां तक कि धक्का-मुक्की भी हुई। शिवसैनिकों ने बैरियर तोड़कर राणा के घर घुसने की कोशिश भी की। शिवसैनिकों ने कहा कि हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं।
वहीं घर के बार प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों के बारे नवनीत राणा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रही हैं कि अगर ये बालासाहेब के शिवसैनिक होते तो हमें मातोश्री जाने की अनुमति मिल जाती। हमारे घर पर हमला हो रहा है, अगर कुछ भी होता है तो इसके मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार होंगे। वहीं पुलिस ने उन्हें उनके ही घर में कैद कर दिया है जोकि सही नहीं है।
यह भी पढ़ें : भारत में आज कल से इतने अधिक कोरोना केस So many more corona cases in India today
Connect With Us : Twitter Facebook