होम / Precautions in Hospitals अस्पताल जाएं मगर ये चीजें अपने साथ जरूर रखें

Precautions in Hospitals अस्पताल जाएं मगर ये चीजें अपने साथ जरूर रखें

• LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Precautions in Hospitals देशभर में कोराना का कहर जारी है। वहीं कोविड-19 के दौर में अगर आपको नॉन कोविड संबंधित बीमारियों के रहते अस्पताल जाना पड़ जाए तो जरा सावधान हो जाएं। ये आपके व परिवार के लिए काफी घातक हो सकता है। अगर हम अस्पताल जाते समय सावधानियां नहीं बरतेंगे तो हमें भी कोविड हो सकता है। वहीं दूसरी और कोरोना की तीसरी लहर अपने पूरे सरूर पर है। अस्पताल जाने से पहले पता करें संबंधित डाक्टर छुट्टी पर तो नहीं हैं, उसके बाद अपाइंटमेंट लेकर मास्क, सैनिटाइजर और गल्ब्ज आदि लेकर जाएं।

Appointment के बाद ही जाएं अस्पताल

Appointment के बाद ही जाएं अस्पताल

कोरोना महामारी को देखते हुए जहां तक हो सके अस्पताल जाने से बचें। अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज आते हैं जो आपके लिए भी जानलेवा हो सकता है। अगर आपका अस्पताल जाना बहुत जरूरी है तो डाक्टर से पहले अपाइंटमेंट लें। अगर आप अस्पताल में जा रहे हैं तो जाते समय अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और गलब्ज आदि जरूरत की चीजें अवश्य लेकर जाएं। इससे आपका काफी हद तक बचाव होगा।

अस्पताल में कम से कम जाएं

वहीं कहा जा रहा है कि अस्पताल में जाते समय कोशिक करें कि आप अकेले ही जाएं, नहीं तो इससे भीड़ हो सकती है। अगर अकेले नहीं जा सकते हो तो अपने साथ एक ही परिचित को लेकर जाएं। वहीं भूलकर भी कभी बच्चों व बुजुर्गों को साथ मत लेकर जाएं।

अस्पताल में किसी भी चीज को छूएं न don’t touch anything in the hospital

don't touch anything in the hospital

 

वहीं अगर आपका अस्पताल जाना जरूरी है तो अस्पताल में कहीं भी हाथ मत लगाएं। क्योंकि इससे आप कोरोना की गिरफ्त में आ सकते हैं। अगर कोरोना भी नहीं हुआ तो और कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। अस्पताल में रखी चीजों व दीवारों पर कई प्रकार के कीटाणु हो सकते हैं। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,म् ाास्क का प्रयोग करें।

Also Read: Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT