इंडिया न्यूज, New Delhi: भारत में आज राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीख घोषित कर दी गई है। जी हां देश में राष्ट्रपति चुनाव अब 18 जुलाई को होंगे और 21 जुलाई को मतगणना होगी। इस तिथि की घोषणा दोपहर बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा होने जा रहा है, इसी सीट को भरने के लिए राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अनुच्छेद 55 के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है। राष्ट्रपति को भारत के संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के अलावा राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य 5 साल के लिए चुनते हैं।
ज्ञात रहे कि रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद से पहले बिहार के 26वें राज्यपाल भी रहे चुके हैं। उन्होंने 1994 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में गर्मी से लोग बेहाल, कल रात हल्की बारिश के आसार
Connect With Us : Twitter Facebook