होम / President Kanpur Visit गुमनाम सेनानियों का योगदान सामने आना चाहिए

President Kanpur Visit गुमनाम सेनानियों का योगदान सामने आना चाहिए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 24, 2021

इंडिया न्यूज, कानपुर।
President Kanpur Visit देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसको लेकर भारतवर्ष में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। दो साल तक चलने वाले इस महोत्सव में कई गुमनाम सेनानियों को सामने लाने का प्रयास होगा। नानाजी पेशवा, लक्ष्मीबाई के योगदान को तो सभी जानते हैं, मगर अजीजन बाई और मैनावती, शिव वर्मा और जय देव कपूर के बारे में लोग कम ही जानते हैं। ऐसे ही न जाने कितने गुमनाम हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए जान गवा दी। ऐसे सेनानियों के योगदान भी सामने आने चाहिए।

अक्सर याद आती है हरमोहन सिंह की बात (President Kanpur Visit)

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह कहा करते थे कि जहां भी विकास न हो रहा हो तो शिक्षण संस्थान खोल देने चाहिएं। यहां के बच्चे शिक्षित होंगे तो भविष्य में विकास अवश्य ही होगा, ऐसा चौधरी साहब ने भी किया था।

चौधरी सुखराम सिंह के परिजनों से भी मिले राष्ट्रपति कोविंद (President Kanpur Visit )

चकेरी से राष्ट्रपति शौर्य चक्र विभूति स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हर मोहन सिंह पैरामेडिकल सांइस एंड नर्सिंग इन्स्टीट्यूशन में हो रहा है।

Also Read : Corona Third Wave तीसरी लहर की आशंका नहीं: रणदीप

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT