India News Haryana (इंडिया न्यूज), President Murmu : 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन है जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को 59 मिनट तक संबोधित किया। वहीं उन्होंने कुंभ हादसे पर दुख व्यक्त करने के साथ सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का खाका पेश किया।
अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी सरकार की नीतियों और फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि 70+ उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। छोटे कारोबारियों के लिए लोन लिमिट दोगुनी की गई। इसके अलावा तीन करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा। वहीं सरकार 3 गुना तेज गति से काम कर रही है, बड़े फैसले तेजी से लागू किए जा रहे हैं।
Speaking at the start of the Budget Session of Parliament. https://t.co/IC4Sk4Ppub
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2025
वहीं सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात की और कहा कि महिलाओं को सम्मानजनक जीवन देने के लिए महत्वपूर्ण फैसले होंगे। किसानों की आय बढ़ाने और फसलों का उचित दाम दिलाने पर सरकार काम कर रही है। देश में ऐतिहासिक बिल लाने की तैयारी है, रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म पर फोकस है।
Punjab Major Road Accident : हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, मौके पर ही 10 लोगों की मौत
Mamta Kulkarni: महामंडलेश्वर बनते ही ममता कुलकर्णी को लगा बड़ा झटका, किन्नर अखाड़े ने छीना पद