होम / Prime Minister Emergency Meeting फ्लाइट शुरू करने से पहले समीक्षा करें

Prime Minister Emergency Meeting फ्लाइट शुरू करने से पहले समीक्षा करें

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 27, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Prime Minister Emergency Meeting दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत फैला दी है। फेस्टिवल सीजन के बाद जहां कोरोना के नए केस की रफ्तार थमी है वहीं, नए वेरिएंट ने सबको फिर से डरा दिया है। इसी को लेकर कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। बैठक में मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में दी जा रही छूट की फिर से समीक्षा की जाए।

बाहरी यात्रियों की गहन जांच हो (Prime Minister Emergency Meeting)

इसके अलावा उन्होंने नए वैरिएंट के प्रति चिंता जाहिर करते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी करने को कहा है। पीएम ने पुन: कहा कि जिन देशों में नए वैरिएंट का खतरा अधिक है, वहां से आने वाले यात्रियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।

Also Read : Omicron New Variant of Covid 19 in Hindi ओमाइक्रोन वैरियंट कितना घातक

सभी राज्य सरकारों अधिकारियों से मिलकर काम करें (Prime Minister Emergency Meeting)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर गहन निगरानी और जांच जारी रहनी चाहिए। उन्होंने केंद्रीय अधिकारियों को राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नए वैरिएंट की पहचान के लिए राज्य से जिला स्तर पर जागरुकता सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए।

कई हवाई उड़ाने पर फिर बैन (Prime Minister Emergency Meeting)

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट के बीच कई देशों ने अपने-अपने देश की हवाई उड़ानों को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है। इस बीच भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है और नए वैरिएंट के खतरे से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश से आने वाले यात्रियों का गहन परीक्षण से गुजारें।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT