होम / Kalki Dham Sambhal : प्रधानमंत्री ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास

Kalki Dham Sambhal : प्रधानमंत्री ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास

• LAST UPDATED : February 19, 2024
  • इसी कालखंड में हमने काशी में विश्वनाथ धाम को फलते और फूलते देखा

India News (इंडिया न्यूज), Kalki Dham Sambhal, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के जिला संभल में पहुंचकर कल्कि धाम का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि इसी कालखंड में हमने काशी में विश्वनाथ धाम को फलते और फूलते देखा है। इस कालखंड में हम काशी का कायाकल्प देख रहे हैं। इसी कालखंड में हमने महाकाल के महलोक की महिमा देखी है। हमने सोमनाथ का विकास भी देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण भी देखा है। हम विकास के साथ-साथ विरासत के मंत्र को भी आत्मसात कर रहे हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज एक तरफ हमारे तीर्थ स्थलों का विकास हो रहा है, तो दूसरी तरफ हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर है। शहरों में भी बन रहे हैं। आज मंदिर बन रहे हैं तो देशभर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। आज हमारी प्राचीन मूर्तियां भी विदेशों से वापस लाई जा रही हैं और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है।”

Kalki Dham Sambhal

10 लाख करोड़ के 14,500 प्रोजेक्ट भी लॉन्च

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के संभल में कल्की धाम के शिलन्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कल्की धाम ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णाम भी शामिल हुए। पीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में 10 लाख करोड़ के 14,500 प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए।

वहीं हिंदू तीर्थ कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में पीएम ने कहा कि अभी पिछले महीने, 22 जनवरी को देश ने अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म होते देखा। रामलला का वो अनुभव उपस्थिति, वह दिव्य अनुभूति, आज भी हमें भावुक कर देती है। हमने देश से सैकड़ों किलोमीटर दूर अरब धरती पर, अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी देखा है।

यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : चौथे दौर की वार्ता भी रही कई घंटे, गेंद अब किसानों के पाले में, मांगा समय

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox