इंडिया न्यूज, New Delhi (Turkey Syria Earthquake) : तुर्की में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने सीरिया, लेबनान और सीरिया में आज काफी जानी तबाही की है। इस भूकंप से अभी तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है, जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा दुख जताया है। पीएम ने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण मौत के आंकड़ों और संपत्ति के नुकसान से काफी आघात में हूं।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर सहायता देने को तैयार है। मालूम रहे कि सीरिया और तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी, जिसमें दोनों देशों में मरने वालों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है।