होम / Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आज 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे

Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आज 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Prime Minister Modi, नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करने वाले हैं। महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में ये केंद्र स्थापित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक ग्रामीण कौशल विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण युवाओं को रोजगार का मौका प्राप्त कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम आयोजित करने वाले हैं।

हर एक केंद्र में कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में करीबन 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के चलते सूचीबद्ध उद्योग भागीदार तथा एजेंसियों प्रदान कर रहे है। इन केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र को अधिक सक्षम एवं कुशल जनशक्ति विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

जानकारी है कि राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को पीएम मोदी ने विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर 2015 में आधिकारिक रूप से शुरू किया था। इस मिशन को कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों के संदर्भ में क्षेत्रों तथा राज्यों में आगे बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें : PM Modi : गाजा में अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए: प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Congress on Adani Case : अडाणी मामले में सेबी दृढ़ता से अपना कर्तव्य निभाए : कांग्रेस

Tags: