इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Prime Minister Modi : तमिलनाडु के हेलिकाप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (बीरा) उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम करीब पौने 8 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए।
रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे और जनरल रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
राजनाथ और डोभाल ने किए श्रद्धासुमन अर्पित (Prime Minister Modi)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (एनएसए) करीब साढ़े 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और सभी शहीदों के परिजनों से बातचीत की।
पीएम के बाद राजनाथ सिंह और अजित डोभाल ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
तीनों सेना प्रमुखों ने किए अंतिम दर्शन (Prime Minister Modi)
सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए तीनों सेना के प्रमुख भी पालम एयरपोर्ट पहुंचे।
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रावत की दोनों बेटियों ने माथा टेका (Prime Minister Modi)
सीडीएस रावत की बेटियां बिलख रही थीं। दोनों ने माता-पिता के पार्थिव शरीर को प्रणाम कर ताबूत पर माथा टेका। जनरल रावत की बड़ी पुत्री का नाम कीर्तिका है।
कीर्तिका का विवाह हो चुका है। वह फिलहाल मुंबई में रहती हैं। छोटी बेटी का नाम तारिणी है जोकि दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं।
जनरल रावत की देहरादून में बसने की थी तैयारी (Prime Minister Modi)
जनरल बिपिन रावत पैतृक तौर पर ही उत्तराखंड से जुड़े हुए नहीं थे, बल्कि उनके मन में अपने प्रदेश के लिए बेहद प्यार था। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद दिल्ली की बजाय देहरादून में बसने की तैयारी कर रखी थी। वहीं उनका बचपन बीता था।
उन्होंने देहरादून में प्रेमनगर के पास जंगलों के बीच खूबसूरत वादियों में अपना आशियाना बनवाना भी शुरू कर दिया था। फिलहाल इस मकान की भूकंपरोधी तकनीक से नींव तैयार की जा रही थी।
एक साथ रखे हैं सभी शहीदों के ताबूत (Prime Minister Modi)
पालम एयरपोर्ट पर सभी 13 पार्थिव शरीर को एक साथ रखा गया है। यहां शहीदों के परिजन भी पहुंच चुके हैं। पालम एयरपोर्ट पर सभी शहीदों की तस्वीर लगाई गई है। उनका पार्थिव शरीर पास ही रखा गया है।
इससे पहले डाक्टरों की टीम ने जनरल रावत, मधुलिका और ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 4 मृतकों की पहचान कर ली। रावत और मधुलिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में ही किया जाएगा।
शुक्रवार को दिल्ली में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा (Prime Minister Modi)
जनरल बिपिन रावत की पार्थिव देह उनके दिल्ली स्थित घर पहुंचाई जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच लोग रावत के दिल्ली स्थित घर पर अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंटोनमेंट में किया जाएगा।
मृतकों की पहचान बेहद मुश्किल : रक्षा मंत्रालय (Prime Minister Modi)
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर को एक बयान जारी कर कहा कि हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की पहचान करनी मुश्किल हो गई है। हम सही पहचान के हरसंभव कदम उठाए हैं ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे।
हादसे की जांच (Prime Minister Modi)
हादसे की ट्राई सर्विस इंक्वायरी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में की जाएगी। सिंह इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और वे खुद भी हेलिकाप्टर पायलट हैं। फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की टीम क्रैश साइट पर पहुंची है। टीम को डिपार्टमेंट के डायरेक्टर श्रीनिवासन लीड कर रहे हैं। घटनास्थल से फ्लाइट डाटा रिकार्डर, काकपिट वाइस रिकार्डर बरामद किया जा चुका है।
हादसे पर राजनाथ सिंह का बयान (Prime Minister Modi)
राजनाथ सिंह ने संसद में गुरुवार सुबह बयान दिया। 4 मिनट के बयान में उन्होंने हादसे में मारे गए सभी लोगों के बारे में जानकारी दी और रावत के अंतिम संस्कार के बारे में भी बताया। रक्षा मंत्री के अनुसार हेलिकाप्टर का संपर्क बुधवार दोपहर 12:08 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इसके बाद हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हेलिकाप्टर में आग लग गई थी। रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गर्इं। हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।
हादसे में बचे वरुण सिंह को बेंगलुरु शिफ्ट (Prime Minister Modi)
हेलिकाप्टर क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं। उनका शरीर इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया है। उन्हें पहले वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनको एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया। पिछले साल तेजस फाइटर जेट उड़ाते वक्त उन्हें बड़ी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने साहस नहीं खोया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया था। इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।
दुर्घटना में इनका भी निधन (Prime Minister Modi)
हेलिकाप्टर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट आफिसर दास, जूनियर वारंट आफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। इन सभी का निधन हो गया है।
Read More : Ambulance Accident पार्थिव शरीर को ला रही एंबुलेंस पहाड़ी से टकराई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…