होम / Priyanka Gandhi on Karnataka Election : कर्नाटक की अर्जुन’ बन जाए जनता, सिर्फ अपने भविष्य को लक्ष्य बनाकर वोट करे

Priyanka Gandhi on Karnataka Election : कर्नाटक की अर्जुन’ बन जाए जनता, सिर्फ अपने भविष्य को लक्ष्य बनाकर वोट करे

BY: • LAST UPDATED : May 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi on Karnataka Election, बेंगलुरु : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में सिर्फ इधर-उधर की बातें कर रहे हैं, लेकिन ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ के भ्रष्टाचार और जनता के काम की बात नहीं करते। उन्होंने कोप्पल जिले के कनकगिरि इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों का आह्वान किया कि वो ‘कर्नाटक के अर्जुन बन जाएं’ और सिर्फ अपने भविष्य को लक्ष्य बनाकर वोट करें।.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी जी की सरकार भूमि सुधार के लिए मशहूर हुई। राजीव गांधी जी की सरकार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए मशहूर हुई। आज कुछ प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भी उनकी अलग अलग पहचान है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की पहचान किसानों की कर्ज माफी के लिए बनी हैं। क्या यह दुख और शर्म की बात नहीं है कि कर्नाटक की भाजपा की सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार के नाम से जाती है।’’

उनका कहना था, ‘‘भाजपा की सरकार को यह नाम किसी दूसरी पार्टी ने नहीं दिया। यहां ठेकेदारों ने दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें काम कराने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में घोटाले हुए और कई अन्य भर्तियों में अनियमितता हुईं…इस सरकार में हर पद का रेट तय है।’’

कर्नाटक में भाजपा ने 1.5 लाख करोड़ की लूट की

प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की है। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने की बात की गई थी, लेकिन दोगुनी आमदनी इनके मित्रों और नेताओं की हुई। हमारे देश का किसान रोजाना औसतन 27 रुपये कमाता है। लेकिन गौतम अडाणी जैसे प्रधानमंत्री के मित्र रोजाना 1600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस इनको पूरा करने के लिए 100 प्रतिशत गारंट देती है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपए प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपए तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

घोषणापत्र में कहा गया है कि शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से देख रही हूं कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के अन्य बड़े नेता आपके मुद्दों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वो सरकार के कामों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें : Karnataka Election 2023 LIVE Update : कांग्रेस कर्नाटक को अपने शाही परिवार का ATM बनाना चाहती है : प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : Gangster Anil Dujana Encounter : गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर, 18 हत्या समेत 62 से अधिक मामले दर्ज थे

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Live Updates : एससी का धरनारत पहलवानों को झटका, समर्थन में हरियाणा की कई खापें और किसान आगे आए

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT