India News, इंडिया न्यूज, Priyanka Meets Wrestlers, नई दिल्ली : दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 7वां दिन है और लगातार इस धरने को कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिलना शुरू हो चुका है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी सुबह जंतर-मंतर पहुंचीं और कहा कि कल दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि शुक्रवार को ही WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी लेकिन अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली। सवाल है सरकार बृजभूषण को क्यों बचा रही। सरकार को बृजभूषण से इस्तीफा ले लेना चाहिए।
इस दौरान प्रिंयका गांधी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से भी सहानुभूति के साथ बातचीत की लेकिन इस दौरान विनेश और साक्षी बातचीत करते हुए काफी भावुक हो गईं। प्रियंका ने विनेश के सिर पर हाथ रखा और दिलासा दी। बता दें कि पहली FIR दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की है, वहीं दूसरी FIR अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज की है।
वहीं FIR दर्ज होने के बाद बृजभूषण शरण ने कहा, ‘अगर धरना दे रहे पहलवान इस्तीफे से मानेंगे, तो मैं दे बेहिचक दे दूंगा। मगर, अपराधी बनकर नहीं। अब ये कहेंगे कि इनका कार्यकाल तो खत्म हो गया है, अब इस्तीफे से क्या होगा। अगर ये खिलाड़ी धरने से उठ जाएं, अपनी प्रैक्टिस करें तो मैं इस्तीफा भिजवा दूंगा।’
वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहलवानों ने धरने के बीच रात टेंट में ही बिताई। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया है। रात में खाना खाते वक्त बिजली काट दी गई, इतना ही नहीं, वहां से पानी के टैंकरों को भी उठवा दिया गया। पब्लिक टॉयलेट को भी दूसरी जगह भिजवा दिया। कुल मिलाकर पुलिस परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bjp Core Committee Meeting: पंचकूला में हाल ही में हुई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire Accident: रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में बुधवार सुबह अचानक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chinese Gang Arrests : हरियाणा में एक चाइनीज गिरोह को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Olive Oil Benefits : जैतून का पेड़ हमेशा हरा-भरा रहता…
अक्सर ऐसा होता है कि महीने महीने पर पेंशन पाने के लिए बुजुर्गों को इधर-उधर भटकना…
हरियाणा से लगातार चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार पानीपत में…