देश

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद परिजनों में खासा रोष व्याप्त है और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही इस घटना के बाद परिजनों ने सीएमओ से भी जांच की मांग की है और डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की अपील की है।

Greater Noida News : 7 वर्षीय बच्चे की गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया

बता दें नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर गामा वन स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्चे के लिए मुसीबत कड़ी हो गई। डॉक्टरों ने एक 7 वर्षीय बच्चे की गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया। बच्चे के पिता नितिन ने बताया कि उनके बेटे को एक आंख में एलर्जी हो गई थी। इसके बाद डॉक्टर आनंद ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। अगले दिन, नितिन अपने बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और बच्चे की आंख से प्लास्टिक का टुकड़ा निकाल दिया गया है। डॉक्टर ने आंख पर पट्टी बांधकर बच्चे को बाहर लाकर बताया कि ऑपरेशन पूरा हो चुका है।

बच्चे की समस्या बाईं आंख में थी, पट्टी दाईं आंख पर बंधी हुई

वहीं घर पहुंचने के बाद, परिजनों को एहसास हुआ कि उनके बच्चे की समस्या तो बाईं आंख में थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद पट्टी दाईं आंख पर बांधी गई थी, जिसके बाद बचे के पिता तुरंत अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से इसका जवाब मांगा। डॉक्टर ने इसे एक गलती माना, लेकिन हैरानी की बात तो तब सामने आई जब दूसरे अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की आंख में कोई ऑपरेशन ही नहीं हुआ था और उसकी आंख एकदम ठीक थी।

ऑपरेशन के नाम पर लिए थे 45,000 रुपये

हैरानी की बात है कि अस्पताल ने ऑपरेशन के नाम पर 45,000 रुपये लिए और बाद में पता चला कि ऑपरेशन किया ही नहीं गया था। जबकि ऑपरेशन के दौरान बच्चे के शरीर पर एनेस्थीसिया के कारण चकते भी आ गए थे। अब इस पूरे मामले को लेकर परिजन परेशान हैं और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में जाकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन का दावा गलत था।

दोषी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की मांग

परिजनों ने इस मामले को लेकर सीएमओ से अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके बच्चे को मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से नुकसान हुआ है। यह घटना डॉक्टर की लापरवाही और अस्पताल की गलत प्रैक्टिस को दर्शाती है। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे मामलों में मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है। इस मामले में सीएमओ को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए।

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

‘Chalo Theatre’ Festival 2024 : परिवार के लिए अपनी खुशियों को तिलांजलि देते रहे ‘बाबूजी’..पिता के सपनों की कहानी बयां करता नाटक

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana Assembly Session : विपक्ष ने डीएपी पर भाजपा सरकार को घेरा

विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…

5 mins ago

Sirsa News : 2 लाख रुपए रिश्वत लेने वाला तत्कालीन सीआईए इंचार्ज दोषी करार,19 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा

गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…

17 mins ago

Haryana Assembly पहुंची विज की हत्या की साजिश रचने संबंधी आरोपों की गूंज, हुड्डा और अरोड़ा ने ली चुटकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…

27 mins ago

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…

2 hours ago

Panipat Road Accident : एक के बाद एक…..7 लोगों को कुचलने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, ये रही हादसे की वजह

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…

2 hours ago