इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Protest Against Rising Inflation कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि महंगाई से सबसे ज्यादा गरीब व मध्य वर्ग त्रस्त है और इस कारण केंद्र सरकार को मुख्य तौर पर सबसे पहले पेट्रोलियम उत्पादों (petroleum products) की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन प्रोडक्ट्स में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम व गरीब वर्ग पर पड़ रहा है। दरअसल राहुल व कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पेट्रोल व डीजल और सीएनजी व एलपीजी के बढ़ते दामों के खिलाफ ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान (Inflation free India campaign) के तहत आज संसद के पास विजय चौक पर धरना दिया। इसी दौरान राहुल ने उक्त बातें कहीं। धरने में कांग्रेस के कई सांसद पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा, इन लोगों को इतनी मेहनत की जरूरत नहीं है। वह सिर्फ अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पैदल चलें तब उन्हें समझ में अच्छी तरह आ जाएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी है। उन्होंने कहा, आज युद्ध और सप्लाई चेन के कारण महंगाई में वृद्धि हुई है। इन वजहों से ब्रिटेन में तो 20 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई बढ़ी है।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से लगभग डेढ़ घंटा पहले आयोजित कांग्रेस के धरने में सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। राहुल गांधी ने इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर और पलटी हुई मोटरसाइकिल पर फूल माला भी चढ़ाई। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार का इस तरह मजाक उड़ाया। राहुल ने कहा कि गत 10 दिन में पेट्रोल व डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं और सरकार कीमतें कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, बढ़ती कीमतों पर काबू नहीं पाया गया तो कांग्रेस इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, विश्व में जब कच्चे तेल की कीमतें सबसे कम थीं, तब भी सरकार डीजल के साथ ही पेट्रोल की भी बढ़ा रही थी। सरकार 101 रुपए के तेल में से 52 रुपये एक्साइज टैक्स के रूप में ले रही है, जो जनता से धोखा है। शिमला में भी इंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन किया। पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के साथ विरोध आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई।
Also Read: Russia Ukraine Dispute Update रूस की मारियोपोल में युद्धविराम की घोषणा
Also Read: Corona Cases Today In India जानिये देश में आज इतने केस
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…
केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज यानि…
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…