होम / PSEB 10th Results 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों मे मारी बाजी

PSEB 10th Results 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, लड़कियों मे मारी बाजी

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज),PSEB 10th Results 2023,पंजाब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र भाटिया ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। फरीदकोट की गगनदीप कौर ने इस साल 650/650 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं नवजोत ने 648/650 और हरमनदीप कौर ने 646/650 अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किया गया है।

इतने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

आपको बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए हैं और इस परीक्षा में लगभग 2 लाख 81 हजार 327 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिनमें से 2 लाख 74 हजार 400 पास हुए। 6171 की कंपार्टमेंट आई। 653 स्टूडेंट फेल हुए हैं। जिलों में पठानकोट सबसे टॉप पर रहा। यहां 99.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

संगीत गायन, संगीत वादन और उर्दू का परिणाम शत प्रतिशत रहा। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी 12वीं की तर्ज पर राज्य में 10वीं के पहले तीन टॉपर्स को इनामी राशि देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi: नए पासपोर्ट बनवाने को लेकर NOC कर लिए कोर्ट पहुँचे राहुल गांधी की याचीका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Bageshwardham: बागेश्वरधाम की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचे वकील को कोर्ट ने लगाई फटकार

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: