Categories: देश

Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्जा : भगवंत मान

Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi पंजाब के नए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दिल्ली में आज दोपहर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान मान ने पीएम को पंजाब की वित्तीय हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्जा है, जिसके लिए उन्होंने पीएम से दो साल में 50-50 हजार करोड़ के स्पेशल पैकेज की मांग की है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है। अब यहां माफिया को खत्म कर दोबारा खजाना भरा जाएगा। वहीं मान का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री देश के वित्त मंत्री से इस बारे में बातचीत करके हमें सहयोग देंगे। वहीं यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। यह मुलाकात सीएम आवास पर होगी।

उम्मीद है कि प्रधानमंत्री साथ देंगे

अपनी मुलाकात के बारे में बताते हुए पंजाब के सीएम मान ने कहा कि पंजाब ने देश की आजादी में 90% से भी अधिक कुर्बानियां दीं। मुझे उम्मीद है कि शहीद दे आजम भगत सिंह के सपने को पूरा कर मोदी रंगला पंजाब बनाने के लिए हमें पूरा सहयोग देंगे। मुलकात के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। मैंने भी यही कहा कि पंजाब का विकास करूंगा तो देश का विकास होगा।

Also Read: Hijab Stubbornness Update News Today सुप्रीम कोर्ट बोला- मामले को संवेदनशील न बनाएं

Also Read: Coronavirus Report of India Today 1,938 नए केस सामने आए

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts