इंडिया न्यूज, अजनाला (Punjab Crime news Ajnala) : अजनाला के गांव सरां में 25 फरवरी को वृद्धा का शव मिला था। इसपर वृद्धा के परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गत दिवस जब पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप किया तो हर कोई हैरान रह गया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतका की बहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वृद्धा की हत्या उसकी बहू ने ही की थी। पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को पुलिस को वारदात का पता चला था। वृद्धा अमरजीत कौर का कत्ल कर दिया गया था। पुलिस को शुरुआती जांच में बताया गया कि अमरजीत कौर की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन मृतका के शरीर के घाव कुछ और ही बयां कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया।
पुलिस ने जब शव की हालत देखकर इसे हत्या का मामला बताया तो सबसे पहले उसके परिवार से ही पूछताछ की गई। इस दौरान मृतक महिला की बड़ी बहू नरिंदरजीत कौर से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि जब वारदात को अंजाम दिया उस समय उसकी सास अमरजीत कौर घर पर अकेली थी। इसलिए उसने पहले बाला (मूसल) पकड़ा और सिर पर जोर से मार दिया। अभी उसकी सांसें चल रही थी। उसने चाकू से कई वार भी किए, लेकिन अंत में उसने प्रेस की तार पकड़ी और उससे करंट देकर मार डाला। पुलिस ने हत्या की आरोपी बहू के बयान दर्ज कर केस में आगामी कार्रवाई कर दी है।
आरोपी नरिंदरजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सास से अनबन रहती थी। इसी के चलते उसके मन में सास के प्रति घृणा पैदा हो चुकी थी। इसके साथ ही उसे शक था कि उसकी सास अपने हिस्से के दो एकड़ जमीन अपने छोटे बेटे को दे देगी। जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देते हुए नई…
अर्जुन की तरह लक्ष्य साध कर करें बोर्ड-परीक्षा की तैयारी : बलकार सिंह सही तैयारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Board Exam Dates : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के…
बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी के दावे फेल, एचपीएससी ने 20 दिन में जारी किए…
पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों को सौंपा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind…