होम / पंजाब के किसानों को मान ने दी राहत, फसल मुआवजा 25 प्रतिशत बढ़ाया

पंजाब के किसानों को मान ने दी राहत, फसल मुआवजा 25 प्रतिशत बढ़ाया

• LAST UPDATED : March 27, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Punjab Crop Compensation Policy) : उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश ने सभी को परेशान किए रखा। इस बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव पंजाब और हरियाणा के किसानों को हुआ। खेतों में लगभग तैयार हो चुकी गेहूं, सरसों आदि फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई।

कई किसानों की फसल तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई। खराब हुई फसलों पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान ने किसानों को बड़ी राहत दी है। ंपंजाब सीएम ने कहा कि अब कुदरती आफ्त से बर्बाद हुई फसल पर पहले की अपेक्षा अब प्रति एकड़ 25 प्रतिशत अधिक धनराशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि खेत में काम करने वाले काश्तकार को दी जाएगी, न कि खेत के मालिक को।

इस तरह मिलेगा फसल का मुआवजा

सीएम मान ने कहा कि पहले प्रति एकड़ की 26 प्रतिशत फसल खराब होने पर मुआवजा राशि देने का नियम था। अब 20 प्रतिशत फसल खराब होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत प्रति एकड़ फसल खराब होने पर 12 हजार मुआवजा राशि देने का नियम था। लेकिन अब 3 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर 15 हजार रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। 33 प्रतिशत से 75 प्रतिशत प्रति एकड़ फसल खराब होने पर पहले 5400 रुपए मुआवजा राशि दी जाती थी, लेकिन अब 6750 रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही अब 20 प्रतिशत से 33 प्रतिशत प्रति एकड़ पर भी मुआवजा राशि दी जाएगी।

Tags: