होम / Punjab Major Road Accident : हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, मौके पर ही 10 लोगों की मौत

Punjab Major Road Accident : हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, कैंटर से टकराई पिकअप बोलेरो, मौके पर ही 10 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab Major Road Accident : पंजाब के जिला फिरोजपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है, जिसमें बोलेरो पिकअप और कैंटर ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा फिरोजपुर के गांव मोहन के उताड़ के पास हुआ।

एंबुलेंस के आते ही लोगों ने मृतकों और घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाना शुरू कर दिया था।

Punjab Major Road Accident : कैसे हुआ हादसा?

पुलिस जांच के अनुसार बोलेरो पिकअप में कई मजदूर सवार थे, जो फिरोजपुर से देहात एरिया की ओर जा रहे थे। तभी अचानक पिकअप बेकाबू हो कैंटर ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 10 लोगों की अकाल मौत हो गई वहीं अनेक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

Taxi Driver Kidnapped And Killed : टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या मामले में सोनीपत पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, एसएचओ सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित

घटनास्थल पर आकर विलाप करते मृतकों के परिजन। कुछ को अपने परिजनों की जानकारी तक नहीं मिली है।

शादी समारोहों में वेटर का काम करने थे मृतक

मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कैंटर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो पिकअप में सवार अधिकतर लोग शादी समारोहों में वेटर का काम करने वाले युवक थे। हादसे में गांव सूफेवाला के करीब 10 युवक सवार थे, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है।

Haryana News: विदेश में फंसे मीर सिंह ने घर वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर मांगी मदद

सूचना मिलते ही पुलिस हादसा स्थल पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। DSP सतनाम सिंह के अनुसार, “यह हादसा शहीद उधम सिंह कॉलेज के पास हुआ, जहां बोलेरो और कैंटर की सीधी टक्कर हो गई। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।

Ambala Accident: हाईवे पर मां-बेटी को ट्राले ने बुरी तरह कुचला, शादी से लौटते समय हुआ भयंकर हादसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT