India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punjab Major Road Accident : पंजाब के जिला फिरोजपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है, जिसमें बोलेरो पिकअप और कैंटर ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा फिरोजपुर के गांव मोहन के उताड़ के पास हुआ।
पुलिस जांच के अनुसार बोलेरो पिकअप में कई मजदूर सवार थे, जो फिरोजपुर से देहात एरिया की ओर जा रहे थे। तभी अचानक पिकअप बेकाबू हो कैंटर ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 10 लोगों की अकाल मौत हो गई वहीं अनेक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कैंटर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो पिकअप में सवार अधिकतर लोग शादी समारोहों में वेटर का काम करने वाले युवक थे। हादसे में गांव सूफेवाला के करीब 10 युवक सवार थे, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। DSP सतनाम सिंह के अनुसार, “यह हादसा शहीद उधम सिंह कॉलेज के पास हुआ, जहां बोलेरो और कैंटर की सीधी टक्कर हो गई। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।