इंडिया न्यूज, Punjab School Timings Change : पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में अब ठंड ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है, इसीलिए पंजाब सरकार ने अपने प्रदेश के लिए स्कूल टाइम बदलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बढ़ती ठंड व कोहरे के कारण अलसुबह बच्चों के लिए स्कूल के लिए निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा है। इसी कारण पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों का समय बदल दिया है।
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट जारी कर कहा कि प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली छात्रों-अध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर 21 दिसंबर 2022 से 21 जनवरी 2023 तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के खुलने का समय बदला गया है। अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे ही खुलेंगे। वहीं छुट्टी पहले से निर्धारित समयानुसार होगी। पंजाब सरकार के इस फैसले से स्कूली छात्रों-अध्यापकों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : हरियाणा में बढ़ती धुंध व ठंड से किसान व आमजन परेशान