HTML tutorial
होम / Punjab Weather Update 16 May : पंजाब में गर्मी में इजाफा, कई शहरों का पारा 40 डिग्री पार

Punjab Weather Update 16 May : पंजाब में गर्मी में इजाफा, कई शहरों का पारा 40 डिग्री पार

• LAST UPDATED : May 16, 2023
  • अमृतसर और लुधियाना रहे सबसे ज्यादा गर्म

India News (इंडिया न्यूज), Punjab Weather Update 16 May, चंडीगढ़ : मई बीतने के साथ-साथ पंजाब में पारा भी 45 डिग्री की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बीत दिन प्रदेश के ज्यादात्तर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। इस दौरान प्रदेश में लुधियाना और अमृतसर सबसे ज्यादा गर्म रहे। लुधियाना में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई यानि आज दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन होगा।

हल्की बरसात की उम्मीद, गर्मी से मिलेगी आंशिक राहत

मौसम विभाग के अनुसार 16 से 18 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा भी चल सकती है। 18 मई को प्रदेश के काफी इलाकों में बरसात की संभावना है। 19 मई से प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। विभाग ने कहा है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और यह 19 मई तक असर दिखाएगा।

दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नजफगढ़ इलाका सबसे अधिक गर्म दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। वहीं, नरेला इलाका का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox