इंडिया न्यूज, New Delhi (Purushottam Rupala on India news manch): सांसद पुरुषोत्तम रूपाला नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के सबसे पुराने साथियो में से एक है आज इंडिया न्यूज़ मंच पर पुरुषोत्तम से गुजरात की इतिहासिक जीत पर बात की गई
जिसमें सबसे पहले उनसे सवाल पुछे जाने पर उन्होने गुजरात की जनता का तहे दिल से धन्यवाद किया आगे बातचीत में उन्होने कहा कि मैं इस (इंडिया न्यूज़) मंच से बताना चाहता हूं कि जब नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्मंत्री हुआ करते थे, उस समय उन्होने ये निर्णय लिया था कि हमारी सरकार द्वारा किए जाने वाले काम और हमारे निर्णयो को लोगो के बीच में ले जाकर रखिए और उसी पर जनता का अनुमोदन (समर्थन) होना ही असली विकास है।
इंडिया न्यूज़ मंच पर पुरुषोत्तम रूपाला ने आगे कहा कि राजनीति में विकास के आधार पर मत लेने का परंपरा की शुरूआत सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर 2007 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी और उसके बाद से लेकर आज तक केवल विकास, विकास, विकास की ही रणनीति रखी और जनता ने उन पर हमेशा विश्वास रखा और मोदी जी ने अपनी जनता पर प्रेम की बारिश की।
पुरुषोत्तम रूपाला ने पिछले चुनाव और इस साल हुए चुनाव के बीच अंतर पर सवाल पुछने पर बताया कि पिछले चुनाव और इन चुनाव में जो सरल अंतर था वो चुनाव के दौरान भी सबके संज्ञान में आ गया था कि पिछले चुनाव में गुजरात में सोशल डिस्टर्बेंस खड़ा करने का प्रयास किया गया था और इसमें वो लोग कामियाब भी हुए थे, लेकिन इस चुनाव में कुछ ऐसा हुआ ही नही इस बार नार्मल वातावरण में ये चुनाव हुआ था। क्योकि उस समय पार्टीदार आंदोलन खड़ हो गया था जिस कारण बीजेपी का बेस ही डिस्टर्ब हो गया था, इसी कारण हम 99 सीटों पर रूक गए थे, लेकिन इस बार हमने इतिहसिक जीत हासिल की।
पुरुषोत्तम रूपाला ने ऑपोजिशन (आम आदमी पार्टी) पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव में खड़े तो हुए लेकिन कुछ ज्यादा ही ओवर कॉन्फिडेंस थे, क्योकि उन्होने तो वहा सीएम की घोषणा भी कर दी थी और जिस प्रकार से दिल्ली के मॉडल को उन्होने गुजरात में प्रस्तुत करने की कोशिश किया मै मानता हूं उसका कोई मतलब नही था।