होम / मोहाली बॉर्डर पर लगे कौमी इंसाफ मोर्चे पर सुनवाई 17 मई को होगी

मोहाली बॉर्डर पर लगे कौमी इंसाफ मोर्चे पर सुनवाई 17 मई को होगी

BY: • LAST UPDATED : April 17, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Qaumi Insaaf Morcha Mohali Update) : मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पिछले काफी समय से कौमी इंसाफ मोर्चा लगा हुआ है। दरअसल इस मोर्चे को लगाकर जेलों में सजा पूरी होने के बाद भी बंद सिखों की रिहाई की मांग की जा रही है। इस मोर्चे के चलते यातायात को लेकर हर रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आज हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट में सुनवाई की जानी थी जोकि नहीं हो सकी।

अब यह सुनवाई 17 मई को की जाएगी। मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट को वर्तमान स्थिति से अवगत कराना है। सिख जत्थेबंदियों द्वारा मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बीते कई महीने से पक्का मोर्चा लगाया गया है। लेकिन पंजाब पुलिस और राज्य सरकार इसे उठाने में नाकाम रही है।

रिहायशी क्षेत्रों की तरफ डायवर्ट किया गया ट्रैफिक

बॉर्डर पर लगाए इस मोर्चे के चलते मोहाली फेस-7, 8 समेत चंडीगढ़ का यातायात बुरी तरह प्रभावित है। पुलिस द्वारा रिहायशी क्षेत्रों के बीच के रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, लेकिन ट्रैफिक का संचालन सुगम नहीं होने से लोगों की समस्या जस की तस बनी है।

चंडीगढ़ पुलिस पर हमला

8 फरवरी 2023 को कौमी इंसाफ मोर्चा द्वारा बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के उट आवास को घेरने के प्रयास का प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इस दौरान चंडीगढ़ के पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया और हथियारबंद लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: