इंडिया न्यूज, मोहाली (Qaumi Insaaf Morcha Mohali): कौम को इंसाफ दिलाने के नाम पर पिछले कई दिन से चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब निहंगों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान एक गुट ने दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसको गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह तक सबकुछ शांत था। उसके बाद निहंगों के दो गुटों में किसी बात हो लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। शुरू में ऐसा नहीं लग रहा था कि मामला इतना ज्यादा बढ़ जाएगा। वहां पर कई लोग मौजूद थे और दोनों गुटों को शांत करवाने की कोशिश कर रहे थे। मामला भी लगभग शांत हो चुका था। लेकिन इसी दौरान एक गुट ने दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक निहंग सिंह का हाथ कट गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
मामले की सूचना पाकर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को शांत करवाया। पुलिस के साथ-साथ बहुत सारे अन्य लोग और मोर्चे पर बैठे नेता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की बारीकि से जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि इस झगड़े के पीछे के कारणों तक पहुंचा जा सके।
पलवल-सोहना मार्ग पर स्कॉर्पियो व ईको की भिडंत में ईको गाड़ी में सवार बुजुर्ग, उसके…
हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : हरियाणा में लगातार कुत्तों का उत्पात बढ़ता…
दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे महेंद्रगढ़ जिले में दो दिनों तक हुई बरसात…
पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के सीनियर नेता पंडित कुलदीप शर्मा अपनी ही पार्टी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vipul Goyal in Action Mode : जब से हरियाणा सरकार…