होम / Rahul Gandhi Allegations Against Adani Group : राहुल ने अडाणी समूह पर 12 हजार करोड़ रुपए की अनियमितता का लगाया आरोप

Rahul Gandhi Allegations Against Adani Group : राहुल ने अडाणी समूह पर 12 हजार करोड़ रुपए की अनियमितता का लगाया आरोप

BY: • LAST UPDATED : October 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Allegations Against Adani Group, नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि अडाणी समूह ने कोयले के आयात में कीमत बढ़ाकर 12 हजार करोड़ रुपए की अनियमितता की है और यह पैसा जनता की जेब से निकाला गया है। कांग्रेस नेता ने एक ब्रिटिश अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस संदर्भ में ‘मदद करना चाहते हैं’ कि प्रधानमंत्री अडाणी समूह के मामले की जांच कराएं और अपनी विश्वसनीयता बचाएं।

प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराते

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘अडाणी ने इंडोनेशिया से कोयला आयात किया और कीमत बढ़ाकर 12000 करोड़ रुपए की चोरी की है…. यह पैसा देश की जनता की जेब से निकल गया है।’’ उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराते? राहुल गांधी ने दावा किया कि अडाणी समूह से जुड़े मामले के कारण प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर असर हो रहा है।

कांग्रेस कारोबारी समूह पर निरंतर हमलावर

उन्होंने कहा, ‘ मैं तो प्रधानमंत्री की मदद करना चाहता हूं। वह इस मामले की जांच कराएं और अपनी विश्वसनीयता बचाएं। राहुल गांधी के आरोपों पर फिलहाल अडाणी समूह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमलावर है और आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की मांग कर रही है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War : रॉकेट हमले में 500 लोगों की मौत!

यह भी पढ़ें : Global Maritime India Summit 2023 : निवेशकों के पास भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे का हिस्सा बनने का मौका : मोदी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT