होम / Rahul Gandhi Visits Delhi Anand Vihar ISBT : राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से बातचीत की

Rahul Gandhi Visits Delhi Anand Vihar ISBT : राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से बातचीत की

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Visits Delhi Anand Vihar ISBT, नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। गांधी कुलियों की लाल कमीज पहने और सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।

कुलियों से बातचीत की साझा की तस्वीर

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर गांधी की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। हाल में एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।

पार्टी ने लिखा, आज राहुलजी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी… भारत जोड़ो यात्रा जारी है।” गांधी मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। गांधी ने हाल ही में लद्दाख पहुंचकर भी विभिन्न सामाजिक समूहों से बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें : Satpal Sangwan big Announcement : जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

यह भी पढ़ें : Hooda on I.N.D.I.A Alliance : प्रदेश में हमें गठबंधन की कोई जरूरत नहीं : हुड्डा

यह भी पढ़ें : Sonia Gandhi in Parliament Special Session : महिला आरक्षण विधेयक फौरन लागू किया जाए : सोनिया गांधी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT