Rain Havoc in Rajasthan : लूणी नदी में बहे 3 दोस्त
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और बालोतरा इलाके में लूणी नदी में आए अत्यधिक पानी में पिछले कल यानी शुक्रवार को तीन दोस्त बह गए। तीनों की मौत हो गई है। वे नदी में नहाने गए थे, लेकिन पानी के बहाव में बह गए। गोतोखोरों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं और मृतकों की पहचान करण वैष्णव, राजेंद्र वैष्णव और अनिल श्रीमाली के रूप में हुई है।
मकान ढहा, मां और बेटी की मौत
भरतपुर से सटे डीग जिले के कामां इलाके में स्थित गांवड़ी गांव में भारी बारिश के चलते आज एक मकान ढह गया और हादसे में उसमें मौजूद मां बेटी की मौत हो गई। मकान गिरने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बारिश के बीच ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन मकान के मलबे में दबने से गांवड़ी निवासी साजिद की पत्नी और बेटी की तब तक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सवाई माधोपुर जिले के पीपलदा-देवल्दा गांव के बीच एनिकट में एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक विष्णु बैरवा मंडावरी का रहने वाला था और वह अपने 5-6 दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। अलवर के राजगढ़ इलाके में एनिकट में डूबने से 15 साल के बालक दीपांशु मीना की मौत हो गई। वहीं ब्यावर जिले के भाऊ के तालाब में डूबने से 15 साल के बबलू काठात की मौत हो गई। वह दोस्त के साथ वहां नहाने गया था।
यह भी पढ़ें : Sachin Tendulkar Raised Voice For Vinesh : कहा- विनेश को मेडल नहीं मिलना लॉजिक और खेल भावना के खिलाफ