होम / Raja Bhaiya Divorce Application: राजा भैया की तलाक की अर्जीः साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

Raja Bhaiya Divorce Application: राजा भैया की तलाक की अर्जीः साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

BY: • LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Raja Bhaiya Divorce Application, दिल्ली : उत्तर प्रदेश के जनसत्ता दल के सुप्रीमो और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का मामला अब 25 जुलाई तक के लिए टल गया है।

दरअसल, दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी सिंह को आज जवाब दाखिल करना था लेकिन भानवी सिंह के वकील ने अदालत से अगली तारीख मांग ली। साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह की वकील की अर्जी पर 25 जुलाई तक का समय दे दिया है।

दरअसल तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी। इस पर कोर्ट की ओर से राजा भैया की पत्नी भानवी को नोटिस भेजा गया था। राजा भैया की भानवी सिंह के साथ शादी वर्ष 1995 में हुई थी। शादी के समय राजा भैया करीब 25 वर्ष के थे। उनके चार बच्चे हैं। दरअसल, किसी एक मसलह को लेकर भानवी सिंह ने अपने देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल के खिलाफ बात इतनी बढ़ी कि मामला कोट-कचहरी तक जा पहुंचा। राजा भैया ने घर की बात घर में सुलझाने की बात कही और भानवी सिंह से केस वापस लेने के लिए कहा। भानवी सिंह अपनी जिद पर अड़ी रहीं तो राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह के बजाए भाई का साथ दिया और नौबत तलाक की अर्जी तक जा पहुंची। भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगी हैं।

यह भी पढ़ें : Justice Suryakant: महिलाओं की कानून तक पहुंच और कानूनी साक्षरता एक सहानीय और महत्वपूर्ण कदम है: जस्टिस सूर्यकांत

यह भी पढ़ें : CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ गुजरात की कोर्ट ने जारी किया समन

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: