होम / Rajasthan Big Road Accident दुर्घटना में 5 लोगों की अकाल मौत

Rajasthan Big Road Accident दुर्घटना में 5 लोगों की अकाल मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 6, 2022

Rajasthan Big Road Accident

इंडिया न्यूज, बीकानेर।
Rajasthan Big Road Accident बीकानेर (Bikaner) में बुधवार को हुए सड़क हादसे ने 5 लोगों की जिंदगी को लील लिया है। बता दें कि ट्रक और कैंपर की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 लोगों की अकाल मौत हो गई है, वहीं हादसे में एक युवक भी घायल हो गया है। Five Killed As Truck And Camper Crash In Bikaner
जानकारी के अनुसार हादसा लूणकरनसर कस्बे में हुआ। ट्रक बीकानेर से आ रहा था, जबकि कैंपर सूरतगढ़ की ओर से आ रहा था। जैसे ही दोनों में भिड़ंत हुई तो हादसे के दौरान ट्रक भी पलट गया। हादसे में राजूराम, चंद्रभान बावरी, पूजा नायक, राम सिंह और उगमा की मौत हो गई है। मृतकों में 3 श्रीगंगानगर के और 2 बीकानेर के बताए गए हैं।

मृतकों की पहचान की जा रही

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
सभी पांचों शवों को लूणकरनसर अस्पताल की मॉच्युरी में रखा गया है। कैंपर में सवार लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया जा रहा है, ताकि इनकी पहचान हो सके।

Also Read: All MLA Said In Assembly session चंडीगढ़ मुद्दे पर हरियाणा दोबारा करे सुप्रीम कोर्ट का रुख

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT