India News (इंडिया न्यूज), Rajori Encounter New Updates : श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकी मारा गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ में जहां पहले विशेष बलों के दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हो गए। वहीं अब एक आतंकी को भी सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है।
धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में रातभर के विराम के बाद आज सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि रात भर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली इलाके की ओर न भाग सकें। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान क्वारी नामक कट्टर आतंकी के रूप में की गई है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का एक उच्च रैंक का आतंकी था।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था। उन्होंने यह भी बताया कि मारा गया आतंकी डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) बनाने में माहिर था। इस साल जनवरी में डांगरी में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें : Rajori Encounter : आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : Jammu And Kashmir News : 9 ग्रेनेड और एक आईईडी समेत कई हथियार और विस्फोटक बरामद
यह भी पढ़ें : ITBP Jawan Suicide : पंचकूला में आईटीबी जवान ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…