इंडिया न्यूज, New Delhi (Raju Srivastav Funeral): 42 दिन जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आखिर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) सभी को अलविदा कह चुके हैं। कल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली थी। आज राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट (Delhi’s Nigambodh Ghat) पर ही किया जाएगा, जिसको लेकर दिल्ली के दशरथपुर और द्वारिका से शवयात्रा शुरू हो चुकी है। अंतिम यात्रा में कॉमेडियन सुनील पॉल, एहसान कुरैशी सहित अनेक लोग शामिल हैं।
आपको एक बार फिर जानकारी दे दें कि 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से ही वो डेढ़ माह तक दिल्ली एम्स में भर्ती थे। बीच बीच में माना जा रहा था कि वे स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन एकदम उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी।
जिस गाड़ी में राजू श्रीवास्तव की पार्थिव देह लाई जा रही है, उसे सफेद फूलों से सजाया गया है। वाहन के आगे कॉमेडियन की फोटो भी लगाई हुई है। जिस जिस रास्ते पर उक्त वाहन चल रहा है वहां भारी भीड़ देखी जा रही है। राजू के फैमिली मेंबर ने बताया कि कल सुबह उनका बीपी अचानक लो हो गया, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिविटी नहीं दिखाई।
वहीं राजू के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का पहला बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था कि राजू ने काफी हिम्मत से जिंदगी की लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद थी कि वे जल्द ठीक होकर घर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो अंतिम समय तक लड़े।
पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़े सेलेब्स जैसे अक्षय कुमार व अजय देवगन आदि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
वहीं अगर कॉमेडियन राजू के जन्म की बात की जाए तो आपको बता दें कि उनका का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को हुआ था। बचपन से ही वे हीरो बनने चाहते थे लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें पहला काम आॅटो ड्राइवर का मिला था। उसी दौरान एक सवारी ने उन्हें पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिला दिया, जिसके लिए उन्हें उस समय 50 रुपए भी मिले थे जिसको पाकर वे काफी उत्साहित हुए थे।
फिर राजू को अनिल कपूर के साथ फिल्म तेजाब में काम करने का मौका मिला। मगर उनको असली पहचान ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली जहां उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था। फिर वो कई कॉमेडी शोज में नजर आए जैसे, कॉमेडी सर्कस, लाफ इंडिया लाफ, कॉमेडी नाइट विद कपिल, द कपिल शर्मा शो आदि।
इतना ही नहीं राजू ने कॉमेडी और एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपने हाथ आजमाए। मौजूदा समय में बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा था। इसके अतिरिक्त वो उ.प्र. फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं।