होम / Rakesh Tikait at khanauri Border : राकेश टिकेत का बड़ा बयान-… तो फिर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे, नई रणनीति का आह्वान

Rakesh Tikait at khanauri Border : राकेश टिकेत का बड़ा बयान-… तो फिर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे, नई रणनीति का आह्वान

BY: • LAST UPDATED : December 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait at khanauri Border : शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों द्वारा एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया हुआ है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पीसी कर कहा था कि हम 14 दिसबंर को दिल्ली को लेकर कूच करेंगे। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान सबसेे पहले उन्होंने डल्लेवाल का हाल-चाल जाना और किसानों के आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए।

Rakesh Tikait at khanauri Border : टिकैत बोले- हमें 4 लाख ट्रैक्टरों की पड़ेगी जरूरत

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो फिर दिल्ली को केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे से घेरने की रणनीति अपनाई जाए। टिकैत ने कहा कि इसके लिए 4 लाख से अधिक ट्रैक्टरों की जरूरत होगी। उन्होंने सभी किसान संगठनों से संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होने को कहा ओर आंदोलन की नई रणनीति तैयार करने का आह्वान किया।

Supreme Court on Dallewal : जगजीत डल्लेवाल की जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी : सुप्रीम कोर्ट

ये हैं किसानों की मांगें

1. सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए।

2. डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय की जाए।

3. डीएपी खाद की कमी दूर हो।

4. किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ कर उन्हें पेंशन दी जाए।

5. भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।

6. लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा मिले।

Haryana Good News: हरियाणा में जमींदारों के आए अच्छे दिन, अब मिलने वाला है इनको मालिकाना हक, खबर जान फूले नहीं समाएंगे

7. मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगे।

8. किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।

9. विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद किया जाए।

10. मनरेगा में हर वर्ष 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए।

11. नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां और खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए, ताकि किसानों की फसलें खराब न हों।

12. मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग गठित किया जाए।

13. संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए।

Farmers Delhi Kooch : किसान दिल्ली कूच के लिए फिर तैयार, अगर किसानों के पास…, नहीं तो…, ये बोले अंबाला एसपी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT