होम / Rakesh Tikait In Ambala एमएसपी सबसे बड़ी मांग

Rakesh Tikait In Ambala एमएसपी सबसे बड़ी मांग

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 27, 2021

इंडिया न्यूज, अंबाला।
Rakesh Tikait In Ambala भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत गुरुवार देररात 5 मिनट के लिए अंबाला में रूके। वे शताब्दी से अमृतसर जाते समय प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचे। इस दौरान वे नीचे तो नहीं उतरे लेकिन स्टेशन पर खड़े लोगों ने किसान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार धोखा करेगी, तैयार रहना। सरकार एमएसपी पर कुछ नहीं कर रही और जो 730 किसान शहीद हुए, उसमें कुछ नहीं करना चाहती। केंद्र सरकार जल्दी ही सीड बिल लाने जा रही है, जो किसानों को बर्बाद करने का काम करेगा। इसके लागू होने के बाद किसान अपनी उपज से बीज खुद नहीं रख पाएगा। बड़ी-बड़ी कंपनी के हाथों में व्यवस्था चली जाएगी, जिससे छोटे व्यापारी, किसान खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। देश के हालात बहुत खराब होंगे। डेयरी पॉलिसी लाने जा रही है, जो सरासर गलत है। एमएसपी उनकी सबसे बड़ी मांग है।

जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा (Rakesh Tikait In Ambala)

टिकैत ने कुछ ही समय में बड़ी बातें बोलते हुए कहा कि किसानों की सभी मांगें पूरी न होने तक आंदोलन चलेगा। तैयार रहना, सरकार बहकाएगी। काले कानून व कोरोना एक जैसी बीमारी है, जो धीरे-धीरे जाएंगे। किसानों को हमेशा एकजुट रहने की जरूरत। बता दें कि टिकैत ने आंदोलन में शामिल होने के लिए अमृतसर जा रहे हैं। उसके बाद मुंबई आंदोलन के लिए रवाना होंगे।

Also Read : Cm Manohar Lal Will Learn Japanese कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT