होम / Rakesh Tikait on MSP : किसानों ने MSP पर आवाज उठाई तो उन्हें लाठियां मिली : राकेश टिकैत

Rakesh Tikait on MSP : किसानों ने MSP पर आवाज उठाई तो उन्हें लाठियां मिली : राकेश टिकैत

• LAST UPDATED : June 13, 2023

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait on MSP, कुरुक्षेत्र : प्रदेश में सूरजमुखी की फसल की पैदावार करने वाले किसान सरकार से फसल की एमएसपी पर खरीद करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर किसानों ने 6 जून को नेशनल हाईवे पर जाम लगाया था, जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए धरना समाप्त करवा दिया था।

इतना ही नहीं, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर किसानों में काफी रोष है। इसी कारण सरकार के रवैए के खिलाफ कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में कल यानी सोमवार को किसानों ने पिपली अनाज मंडी में एक बड़ी रैली कर नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला लिया था, इसके बाद किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे-44 जाम जाम कर दिया था।

सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं

किसान नेताओं का कहना है कि बार-बार प्रशासन से बातचीत हुई है। उन्होंने CM से करनाल में बात करने का भरोसा भी दिया था, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री बिना मुलाकात किए चले गए। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है। धरने में हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और यूपी से हजारों किसान मौके पर मौजूद हैं। किसान सूरजमुखी पर MSP और किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी व दूसरे नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सब लोग हाईवे जाम की बात करते हैं किसान की बात कोई नहीं करता। किसानों पर लाठी चलाई जा रही है। फसल आधे रेट पर बिक रही है, इस पर कोई बात नहीं करता। किसान तो अपने लिए संघर्ष कर रहा है। यह कब तक चलेगा और इसका रिजल्ट क्या होगा यह तो सब किसान मिलकर तय करंगे। एमएसपी का सवाल एक बहुत बड़ा सवाल है यह एक एमएसपी का आंदोलन है। सरकार ने 15 जून तक का टाइम दिया है अगर समाधान नहीं निकला तो इसके बाद आंदोलन की आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी।

कुरुक्षेत्र और आसपास में धारा 144 लागू

पिपली में किसानों के धरने के मद्देनजर कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त एवं जिलाधीश शांतनु शर्मा ने जिले में शांति, कानून व्यवस्था व यातायात की स्थिति बहाल रखने के लिए थाना सदर थानेसर, पिपली चौक व अनाज मंडी पिपली के दो किलोमीटर की परिधि में 12 जून से स्थिति सामान्य होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली-वाहन, लाठी-डंडे तलवार गंडासी आदि किसी भी तरह के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा। फिलहाल सरकार और किसानों के बीच कोई फैसला नहीं हो पाया।

अभी किसान हाईवे पर ही डटे हुए

अभी किसान हाईवे पर ही डटे हुए है। किसानों ने सड़क पर ही बिस्तरा लगा लिया है। किसानों ने गुरनाम सिंह चढूनी व दूसरे किसानों को रिहा करने के लिए प्रशासन को रात 10 बजे तक का समय दिया था, लेकिन किसानों द्वारा दिए गए समय के बावजूद प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन, केवल सूरजमुखी की एमएसपी के लिए नहीं बल्कि पूरे देश में सभी फसलों की एमएसपी को लेकर शुरू किया जाएगा।  फिलहाल पिपली नेशनल हाईवे पर किसानों का धरना मंगलवार अभी तक जारी है तथा किसानों ने नेशनल हाईवे पिपली चौक पर पूरी तरह जाम लगाया हुआ है।

यह भी पढ़ें : Jammu Delhi National Highway 44 Jam : हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, कई रूट डायवर्ट

यह भी पढ़ें : Sunflower Oil Plant : कुरुक्षेत्र में बनेगा सूरजमुखी से तेल निकालने का प्लांट : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update : मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं : विनेश फोगाट

Tags: