India News, (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait Wrestlers Protest, नई दिल्ली : दिल्ली जंतर-मंतर पर शुक्रवार को पहलवानों के धरने ने 13वें दिन में प्रवेश कर लिया है। अभी भी पहलवान लगातार न्याय की बाट जोह रहे हैं। यौन शोषण मामले में पहलवानों को कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की जल्द गिरफ्तारी की जाए। वहीं देर रात धरना स्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों से वार्ता की और उन्हें अपना समर्थन दिया।
इस दौरान टिकैत ने कहा कि इन बच्चों के साथ दिल्ली पुलिस ने केवल बेड लाने की बात का बहाना बनाया है और इन पहलवानों और समर्थकों पर इतना दुर्व्यवहार किया, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएा। इन बच्चों की बिजली-पानी की व्यवस्था को भी काट दिया गया है। अब इस आंदोलन को जातिवाद में बदलने की साजिश रची जा रही है।
वहीं बता दें कि 7 मई को खाप पंचायतों के प्रतिनिधि जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे। टिकैत का कहना है कि अब हमारे पास केवल दो दिनों का ही समय है, इसमें हम बाकी सभी जगहों पर संपर्क करेंगे। खापों के जो भी प्रतिनिधि होंगे, उन्हें 7 मई को यहां बुलवाएंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।
वहीं धरनास्थल पर बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस से अपील करते हुए कहा है कि उनके सर्मथन में जिन भी लोगों को डिटेन किया गया है, उन्हें जल्द छोड़ा जाए। वहीं, विनेश फोगाट का कहना है कि जिन भी लोगों को डिटेन किया गया है, अगर उनको कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार दिल्ली पुलिस की होगी।
वहीं बजरंग ने कहा कि हमारी हरियाणा के सीएम ने मनोहर लाल से गुजारिश है कि आप धरना स्थल पर आएं और हमारा सहयोग करें क्योंकि ये हमारे भारत की ही बेटियों का मुद्दा है। यह मामला हमारे देश की बेटियों को न्याय दिलवाने का है।
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Live Updates : एससी का धरनारत पहलवानों को झटका, समर्थन में हरियाणा की कई खापें और किसान आगे आए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…