होम / Rakhi For PM : पाकिस्तानी महिला ने नरेंद्र मोदी को भेजी राखी

Rakhi For PM : पाकिस्तानी महिला ने नरेंद्र मोदी को भेजी राखी

• LAST UPDATED : August 8, 2022

इंडिया न्यूज, (Rakhi For PM) : 11 अगस्त को राखी का पावन त्योहार आ रहा है। इस पर्व को लेकर पाकिस्तानी एक महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथों से बनाई एक राखी भेजी है। साथ दुआएं भेजी हैं कि भाई पीएम नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करें।

बता दें कि पाकिस्तान निवासी कमर मोहसिन शेख (Qamar mohsin shaikh) स्वयं को प्रधानमंत्री मोदी की मुहबोली बहन बताती हैं। कमर मोहसिन शेख ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बेहद ज्यादा उत्सुक हैं, उनके लिए मैंने स्वयं रेशमी रिबन से राखी बनाई है।

मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना

उक्त महिला ने ने पीएम को एक विशेष पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की। महिला ने यह भी लिखा कि अगली बार भी मोदी देश की कमान संभालेंगे। उनमें शासन करने की सारी क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनते रहें।

20-25 सालों से बांध रहीं मोदी को राखी

पीएम मोदी की बहन शेख ने पिछले साल भी उन्हें राखी और रक्षा बंधन कार्ड भेजा था। वहीं आपको बता दें, शेख पिछले 20-25 वर्षों से ज्यादा समय से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांध रही हैं।

रक्षा बंधन भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन का प्रतीक है और 11 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन हिंदू वर्ष के सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सावन का महीना हिंदुओं के बीच एक शुभ काल माना जाता है और इस पूरे समय में हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें : Amit Panghal CWG 2022 : हरियाणा में जन्मे अमित पंघाल का गोल्ड पर कब्जा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: