होम / Ram Rahim Fat Burn Video : डेरामुखी राम रहीम ने दिए फैट बर्न करने के टिप्स

Ram Rahim Fat Burn Video : डेरामुखी राम रहीम ने दिए फैट बर्न करने के टिप्स

BY: • LAST UPDATED : February 24, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh/Haryana (Ram Rahim Fat Burn Video) : डेरामुखी राम रहीम इस समय उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में अपनी 40 दिनों की पैरोल पर हैं और अब यह पैरोल मात्र 7 दिन की बची है लेकिन इस दौरान भी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अपने अनुयायियों को कई तरह के टिप्स देते नजर आ रहे हैं। जेल जाने के बाद से अब तक वह पांच गाने लॉन्च कर चुका है।

पिछले कुछ दिन पहले ही राम रहीम ने कई तरह की सब्जियां उगाने के गुर दिए थे वहीं अब उन्होंने हेल्थ को लेकर नई वीडियो जारी की है जिसमें वे फैट कम करने के लिए रनिंग कर रहा है।

राम रहीम ने पहली वीडियो में फैट बर्न करने का तरीका बताया। डेरामुखी ने कहा कि जॉगिंग में थोड़ी स्पीड़ बढ़ाकर छोटे कदम करते हुए जंप लें और फिर ऐसे ही आगे बढ़ते जाएं। जैसे- जैसे आप उछलेंगे, फैट जल्दी बर्न होगा। Ñ
इतना ही नहीं एक अन्य वीडियो में खिलाड़ियों के साथ गेम भी खेलता नजर आ रहा है जिसमें राम रहीम बॉल लेकर अकेले ही गोल पे गोल डालता है।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Health Tips : डेरामुखी ने अनुयायियों को दिए स्वास्थ्य टिप्स

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT