होम / आरबीआई ने रेपो रेट में किया इतना इजाफा

आरबीआई ने रेपो रेट में किया इतना इजाफा

• LAST UPDATED : June 8, 2022

इंडिया न्यूज, RBI Hike Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नीतिगत रेपो दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.9% करने का ऐलान कर दिया है, बता दें कि 5 सप्ताह में यह दूसरी बार वृद्धि है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह निर्णय देश में ब्याज दरों की समीक्षा के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 3 दिवसीय बैठक में लिया गया।

सर्वसम्मति से पास हुई रेपो दर

दास ने कहा एमपीसी ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को 50 बीपीएस बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा नतीजतन स्थायी जमा सुविधा – एसडीएफ दर – को 4.65 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा – एमएसएफ दर और बैंक दर को 5.15 प्रतिशत तक समायोजित किया गया है।

महंगाई आरबीआई के 2-6% के टारगेट बैंड से ऊपर रही

पिछले महीने, अपनी आफ-साइकिल मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेपो दर को 40 आधार अंकों या 0.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत कर दिया था। करीब दो साल में पॉलिसी रेपो रेट में यह पहली बढ़ोतरी थी। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है। महंगाई इस साल की शुरूआत से ही आरबीआई के 2-6 फीसदी के टारगेट बैंड से ऊपर रही है।

यह भी पढ़ें :भारत में कोरोना बम फूटा, आज आए 5 हजार से ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: