होम / RBI Annual Closing Advisory : देश के सभी बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, रविवार को भी होगा काम

RBI Annual Closing Advisory : देश के सभी बैंक 31 मार्च तक खुले रहेंगे, रविवार को भी होगा काम

• LAST UPDATED : March 22, 2023
इंडिया न्यूज, New Delhi (RBI Annual Closing Advisory) : आरबीआई (RBI) ने आज नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि देश में बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक खुली रहेंगी। इससे अब आप रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। तदोपरांत 2 दिन 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। आरबीआई का कहना है कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 खत्म हो जाएगा। सरकार से जुड़ी सभी ट्रांजैक्शंस उक्त तारीख तक सेटल हो जाने चाहिए। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शंस 31 मार्च रात्रि 12 बजे तक जारी रहेंगी।

पैन को आधार से इस तारीख तक कर लें लिंक

वहीं अगर आपने अभी तक अपने पैन आधार से लिंक नहीं कराया तो 31 मार्च, 2023 तक करा लें। ऐसा न करने पर आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून-2022 के बाद से पैन आधार से लिंक कराने के लिए 1,000 रुपए की अतिरिक्त फीस वसूल रहा है।

वहीं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आपका अकाउंट है, लेकिन इस फाइनेंशियल ईयर में पैसे नहीं डाले तो अकाउंट एक्टिव रखने के लिए 31 मार्च तक कुछ पैस अवश्य डाले ताकि एकाउंट एक्टिव रह सके

यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi : चैत्र नवरात्रों पर देश-विदेश से लाए फूलों से सजा मां का दरबार

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox