India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi to Katra : दिल्ली से अब कटरा पहुंचना और भी आसान हो गया है। जी हां, दिल्ली से माता वैष्णो देवी के धाम या स्वर्ण मंदिर अमृतसर सड़क मार्ग से जाना सुलभ हो गया है। यह श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपको जानकारी दे दें कि दिल्ली, अमृतसर और कटरा नेशनल हाईवे का पहला चरण आरंभ हो गया है। यह हाईवे हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ेगा।
एक्सेस कंट्रोल्ड फोर लेन की इस सड़क पर कारें 120 की स्पीड से दौड़ सकेंगी। पूरी सड़क को बेहद अच्छे तरीके से बनाया गया है। सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है। सड़क के नीचे से कोई लावारिस पशु एक दम से सड़क पर न आ जाए इसके लिए सुरक्षा दीवार भी बनाई है। इतना ही नहीं इस रूट पर आपको काफी पौधे लगे भी नजर आएंगे। कुछ भी कहें उक्त हाईवे काफी आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है।
इस एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा नहीं चल सकते। केवल लाइट मोटर व्हीकल और हैवीमोटर वाहन ही चलेंगे। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे पर हरियाणा के हिस्से में सोनीपत, रोहतक और जींद को जोड़ने वाली कनैक्टिविटी का एक्सेस भी है। इस 117 किलोमीटर के दायरे में 7 टोल प्लाजा हैं।
छोटे वाहनों की स्पीड की बात करें तो इनकी स्पीड लिमिट 120 और भारी वाहनों के लिए 80 तक की स्पीड निर्धारित की है। सड़क पर हर 100 मीटर की दूरी पर साइन दूरी दर्शाने के लिए लगाए गए हैं। वहीं अब श्रद्धालुओं के लिए इस रूट से गोल्डन टैंपल और माता वैष्णों देवी धाम जाना आसान हो जाएगा।
Chandigarh News : हरियाणा ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के तहत एक मॉडल के रूप में बना रहा पहचान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…