इंंडिया न्यूज, Haryana (Amarnath Yatra) : अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसको लेकर श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं। यात्रा को लेकर हर वर्ष शिव के भक्तों में काफी उत्साह देखा जाता है और इस बार में लोगों की काफी भीड़ रहने वाली है। जी हां, यह अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी जोकि रक्षाबंधन तक जारी रहेगी।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि यात्रा को लेकर पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना होगा। यात्रा में किसी तरह का कोई विध्न न हो, इसको लेकर सुरक्षा काफी मजबूत रहेगी। इतना ही नहीं अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई दिनों से कोरोना के केस दोबारा सामने आए हैं।
अमरनाथ यात्रा पर लगाए जाने वाले भंडारों में पनीर, हैवी पुलाव, पूरी, भटूरा, तले चावल, पिज्जा, बर्गर, भरवां परांठा, डोसा, भरवां रोटी, मक्खन के साथ ब्रेड, फ्राइड ड्राई फ्रूट, खोया कुल्फी, चिप्स, क्रीम आधारित खाद्य पदार्थ, आचार, तला पापड़, चटनी, नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक, हलवा, मिठाइयां, मट्ठी, नमकीन, पकौड़े, समोसे व डीप फ्रीज पर पाबंदी रह सकती है। इसके अतिरिक्त मांसाहारी भोजन, तंबाकू, गुटखा व पान मसाला आदि पर पिछले वर्ष 2022 की तरह ही इस बार भी सख्ती रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : फाजिल्का बॉर्डर क्षेत्र से 2 किलो हेरोइन बरामद
राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है- पानीपत मेरा परिवार, इसके…
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…