इंडिया न्यूज, New Delhi (Remote Voting Machine) : चुनाव आयोग ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है कि अब आप शहर या राज्य से दूर होंगे तो भी आप अपनी वोट डाल सकेंगे। जी हां, इसके लिए चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) तैयार की है। इलेक्शन कमीशन (EC) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से अब आप चाहे घर से दूर हैं, किसी दूसरे शहर हैं तब भी विधानसभा/लोकसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को इस रिमोट वोटिंग मशीन का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 45 करोड़ लोग अपना घर और शहर छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। फिलहाल इसे लागू करने से कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के सुझाव भी मांगे गए हैं। एक बयान के अनुसार पोल पैनल ने रिमोट वोटिंग पर सिर्फ कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है।