होम / Remote Voting Machine : चुनाव आयोग का रिमोट वोटिंग सिस्टम तैयार; डेमो 16 जनवरी को

Remote Voting Machine : चुनाव आयोग का रिमोट वोटिंग सिस्टम तैयार; डेमो 16 जनवरी को

BY: • LAST UPDATED : December 29, 2022
  • शहर-राज्य से दूर होने पर भी डाल सकेंगे वोट

इंडिया न्यूज, New Delhi (Remote Voting Machine) : चुनाव आयोग ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है कि अब आप शहर या राज्य से दूर होंगे तो भी आप अपनी वोट डाल सकेंगे। जी हां, इसके लिए चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन (RVM) तैयार की है। इलेक्शन कमीशन (EC) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से अब आप चाहे घर से दूर हैं, किसी दूसरे शहर हैं तब भी विधानसभा/लोकसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे।

45 करोड़ लोग अपना घर और शहर छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे!

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को इस रिमोट वोटिंग मशीन का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 45 करोड़ लोग अपना घर और शहर छोड़कर दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। फिलहाल इसे लागू करने से कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के सुझाव भी मांगे गए हैं। एक बयान के अनुसार पोल पैनल ने रिमोट वोटिंग पर सिर्फ कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Guru Gobind Singh Jayanti 2022 : PM मोदी ने किया नमन, बोले- गुरु गोबिंद सिंह जी का अद्वितीय साहस सभी लोगों को प्रेरित करता रहेगा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: