होम / Rishabh Pant Health Updates : पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया, घुटने का होगा ऑपरेशन

Rishabh Pant Health Updates : पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया, घुटने का होगा ऑपरेशन

• LAST UPDATED : January 4, 2023

इंडिया न्यूज, Mumbai (Rishabh Pant Health Updates) : 30 दिसंबर को घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई ले एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया अब यहां मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी।
BCCI ने पंत के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी होगी। मालूम रहे कि पंत को पहले रुड़की के एक अस्पताल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया था तदोपरांत उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था लेकिन अब उनको इलाज के लिए मुम्बई लाया गया है।

यहां-यहां आई थी पंत को चोटें

सड़क हादसे में पंत को सिर, घुटने और टखने में गंभीर चोट पहुंची थी। उनके घुटने के 3 लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। लेकिन अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है।

30 दिसंबर को हादसे का हुए थे शिकार

जानकारी रहे कि 30 दिसंबर को ऋषभ पंत की मर्सिडीज डिवाइडर से जा टकराई थी। जैसे ही गाड़ी डिवाइडर से टकराई तो कार आग की लपटों से घिर गई और पलट गई। इस दौरान तुरंत पंत ने जलती गाड़ी में शीशा तोड़ा और स्वयं बाहर आ गए।पुलिस के मुताबिक झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant’s accident : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हादसे का शिकार

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: